X

By Engineer Badshah
Sun, 06-Sep-2020, 14:13

Tags:

Berojgari status

Hy friends

 India mein berojgari bahut bad rahi hai isliye Aaj hamne ek post ki jo is Tarah hai

पढ़ा लिखा मैं कलमकार, घर पर बैठा हूं बेकार
समाज करता तिरस्कार, दोस्तो मैं भी हूँ बेरोजगार

भारत मे मै एक नही हूँ, मेरे जैसे लाखो है
कुछ बने फिर रहे अंधभक्त, कुछ तो युवा नेता है

मजदूरी के साथ साथ, कुछ प्राइवेट नौकरी करते है
कुछ घर में बैठकर सिर्फ, 1.5 gb खर्चा करते है.........!!!

"Full poem in caption"

-


22 MAY AT 13:55

बेरोजगारी के तानों से
दर्द नहीं होता साहब ,
दर्द तो तब होता है
जब खुद पर ही
भरोसा ना रहें ।

-


27 MAY 2019 AT 16:07

बेरोजगार
अपनी काबलियत देखकर समंदर को पसीना आएगा।
सरकार किसी की भी हो पर अपना टाइम कब आएगा।

-


24 MAY 2018 AT 7:45

राजीनीति की खाट पर, बन्धा पड़ा विकास
बेरोजगारी खेल रही, स्मार्ट फ़ोन पर ताश

-


24 SEP 2019 AT 14:35


"ढोलक में माँ"


( सम्पूर्ण कविता अनुशीर्षक में )

हमेशा की तरह आप सब का स्नेह और आशीष का आकांक्षी रहूँगा कृपया मार्गदर्शन जरूर करे।

-


17 MAY AT 5:30

हर चीज की एक कीमत अदा होती है।
तुम समझा करो मोहब्बत भी एक सजा होती है।
जब बेरोजगारी का आलम हो,तो ये जिंदगी भी खपा होती है।
दोस्त यार सब दूर हो जाते हैं, जब गरीबी जी छांव होती हैं।

-


7 AUG 2018 AT 20:58

घर की दीवार भी अब टूट कर मुँह चिढ़ा रही,
बेरोजगारी के जश्न में सबको शरीक होना था।

-


21 OCT 2019 AT 23:40

घर घर का व्यापार निकल गई सरकार
बनाए बड़े-बड़े माल हम हो गए बेरोजगार
लाई ई - शॉपिंग कर गई खाली बाजार
कभी कभी आए विचार , कल के थे मालिक नौकर बना गई सरकार
एक मालिक करे मनमानी नहीं उस पर कोई लगाम
करे शोषण हम है बेरोजगार
काम ज्यादा कीमत कम पर कराए काम
नहीं है कोई अपना अधिकार , जब चाहे बोले करो आराम
पूंजीवादी निगल गई गरीबों का अधिकार
नहीं रहा अब बाजार ऑनलाइन की है सरकार

।। अनिल प्रयागराज वाला ।।


-


28 DEC 2018 AT 12:18

कहने को तो भगवान ने ये दुनिया बनायी है पर बेरोजगार तो खुद अपनी एक अलग ही दुनिया बना लेते हैं जिसमें उनके अलावा और कोई नहीं रहता

-


18 AUG AT 14:19

बेरोजगारी टैग हटाने के मौके दे दो,
हम कबसे हैं तैयार हो बेकार बैठे,
ए सियासत करने वालो!
हमें भी सरकारी नौकरी करने के सुअवसर दे दो।

-



This site was designed with Websites.co.in - Website Builder

WhatsApp Google Map

Safety and Abuse Reporting

Thanks for being awesome!

We appreciate you contacting us. Our support will get back in touch with you soon!

Have a great day!

Are you sure you want to report abuse against this website?

Please note that your query will be processed only if we find it relevant. Rest all requests will be ignored. If you need help with the website, please login to your dashboard and connect to support