ATTITUDE SHAYRI
WELCOME TO DOSTI INDUSTRY
BADSHAH KHAN GAJNER KANPUR DEHAT UTTAR PRADESH मेरे अंदर कमी निकालने से पहले तुम खुद की सारी कमियां खत्म करके दिखाओ।
परख से परे है ये शख्सियत मेरी ... मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझें कदर मेरी ...
मेरा स्टेटस तेरे मोबाइल में दिख जाए इतनी तेरे मोबाइल की औकात नहीं।
चूम लेता हूं हर मुश्किल को अपना मान कर मैं, क्यूंकि जिंदगी कैसी भी है.... है तो मेरी ही !!
मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार, हंसी-मजाक माफ है, झूठ और धोखा नहीं !!
जरूरी नहीं सबको मेरी सेल्फी अच्छी ही लगे, किसी की आंखों में खटकने में भी अलग मजा है।
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं, छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते हैं।
अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं, जिस दिन मैं आईना बन जाऊंगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें.... पर इतने गरीब भी नहीं हैं हम कि खुद बिक जाएं।
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं, दूसरों को डुबोके मुझे तैरना नहीं है।