X

By Engineer Badshah
Thu, 10-Sep-2020, 16:48

Tags:

एक हजार रोजो का सावाब written by "बादशाह खान" गजनेर

एक हजार रोजो का सवाब 

(एक हज़ार रोज़ो का सवाब)


? 'फ़र्ज रोज़ो के इलावा नफ़्ल रोज़ों की भी आदत बनानी चाहिये कि इसमें बेशुमार दीनी व दुनियावी फ़वाइद है और सवाब तो इतना है कि जी चाहता है बस रोज़े रखते ही चले जाए।

अल्लाह तबा-र-कवतआला' पारह 22 सू-रतुल अहज़ाब' की आयत नंबर 35, में इर्शाद फ़रमाता है_

?तर्जमए कन्ज़ुल ईमान: और रोज़े वाले और रोज़े वालियां और अपनी पारसाई निगाह रखने वाले और निगाह रखने वालियां और अल्लाह को बहुत याद करने वाले और याद करने वालियां इन सब के लिये अल्लाह ने बख़्शीश और बड़ा सवाब तैयार कर रखा है।

?सदरुल अफ़ाजिल हज़रते अल्लामा मौलाना सय्यिद मुहम्मद नईमुद्दीन मुरादआबादी रह०) इस के तहत फ़रमाते हैं सौम येह फर्ज़ व नफ़्ल दोनों को शामिल है।

?ख़ज़ाइनुल इरफ़ान)

➖➖➖➖➖➖➖➖

?अल्लाह अज्जावजल्ला' के प्यारे नबी मक्की म-दनी ﷺ का फ़रमाने आफ़िय्यत निशान है जिसने रिजाए इलाही के लिये एक दिन का नफ़्ल रोज़ा रखा तो अल्लाह अज्जावजल्ला' उसके और दोज़ख़ के दरमियान एक तेज़ रफ़्तार सुवार की पचास सालह मसाफ़त का फ़ासिला फ़रमा देगा।

➖➖➖➖➖➖➖➖

➤हज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरह रज़ि०) से रिवायत है कि सरकारे मदीना राहते क़ल्बो सीना फ़ैज़ गन्जीना साहिबे मुअत्तर पसीना ﷺ ने फ़रमाया रोज़े रखो तन्दुरुस्त हो जाओगे। 

➖➖➖➖➖➖➖➖

?एक बुज़ुर्ग रह०) ने मस्जिद के दरवाजे पर शैतान को हैरान व परेशान खड़े हुए देख कर पूछा क्या बात है शैतान ने कहा अन्दर देखिये उन्होंने अन्दर देखा तो एक शख़्स नमाज़ पढ़ रहा था और एक आदमी मस्जिद के दरवाजे के पास सो रहा था।

शैतान ने बताया कि वोह जो अन्दर नमाज़ पढ़ रहा है उसके दिल में वस्वसा डालने के लिये मैं अन्दर जाना चाहता हूं लेकिन जो दरवाजे के करीब सो रहा है येह रोज़ादार है येह सोया हुवा रोजादार जब सांस बाहर निकालता है तो उसकी वोह सांस मेरे लिये शो'ला बन कर मुझे अन्दर जाने से रोक देती है।

➖➖➖➖➖➖➖➖

?मीठे मीठे इस्लामी भाइयों! शैतान के वार से बचने के लिये रोजा एक ज़बरदस्त ढाल है रोजादार अगर्चे सो रहा है मगर उसकी सांस शैतान के लिये गोया तलवार है।

मा'लूम हुवा रोज़ादार से शैतान बड़ा घबराता है।

?नेक बनने और बनाने के तरीक़े' पेज नं 249+252)

➖➖➖➖➖➖➖➖

?मालूमात_ 

➤22, मुहर्रम को_ काबा शरीफ की बुनियाद पड़ी।


➤18, ज़िल् हिज्जा को_ काबा शरीफ बन कर तैयार हुआ।


➤25, ज़ीक़अ्दा को_ नुबुव्वत का ऐलान हुआ।


➤27, रजब को_ नबी ﷺ मेराज को तशरीफ़ ले गये।


➤12, रबीउल अव्वल को_ आप ﷺ दुनिया में तशरीफ़ लाये।

?नोट: अगर आप इन तारीख़ों में रोज़ा रखेंगे तो अल्लाह पाक आप को हर रोज़ा के बदले एक हज़ार रोज़ो का सवाब अता फ़रमायेगा।

?प़ाकिस्तानी पंज सूरह' पेज नं 492)

❁┄════❁✿❁════┄❁

?मुझे अपनी और सारी दुनिया के लोगो के इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله عزوجل

??????????

?“बराये करम इस पैग़ाम को शेयर कीजिये अल्लाह आपको इसका अजर–ए–अज़ीम ज़रूर देगा आमीन..,_(►जज़ाकअल्लाह खैरन◄)

?⚜?⚜?⚜?⚜?

✍अपने नेक दुआओ में याद रखें "बादशाह खान" गजनेर कानपुर देहात 209121

??????????




This site was designed with Websites.co.in - Website Builder

WhatsApp Google Map

Safety and Abuse Reporting

Thanks for being awesome!

We appreciate you contacting us. Our support will get back in touch with you soon!

Have a great day!

Are you sure you want to report abuse against this website?

Please note that your query will be processed only if we find it relevant. Rest all requests will be ignored. If you need help with the website, please login to your dashboard and connect to support